राहुल गांधी 7 मई को झारखंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Spread the love

Navbharatlive Desk 

Ranchi : झारखंड में 13 मई से चार चरणों में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने वाला है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीटों पर वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

अपने चुनाव प्रचार के दौरान इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी सात मई को राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। लोहरदगा, खूंटी लोकसभा क्षेत्र के लिए गुमला के सिसई में उनकी जनसभा होगी। इसके साथ ही सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में भी राहुल गांधी की जनसभा इसी दिन प्रस्तावित है।

 

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी जनसभा करने के लिए सात मई को रांची पहुंचेंगे। लोहरदगा और खूंटी दो लोकसभा सीटों को लेकर गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, चाईबासा में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *