PLFI के सक्रिय सदस्य रंजन गोप गिरफ्तार

Spread the love

Nav Bharat live

रांची: पिठौरिया थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के एक उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी में रंजन गोप उर्फ रंजन महतो शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल,पीएलएफआई का पर्चा, एक मोबाईल को बरामद किया है।
पिठौरिया थाना क्षेत्र के सांगा स्थित स्टोन क्रशर प्लांट में बीते गत दो मार्च को लेवी नही देने पर उग्रवादियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी सुमीत कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में छापेमारी टीम क्यूआरटी को शामिल किया गया। गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पंडरा ओपी अन्तर्गत सूर्यानगर मे किराये के मकान में छापामारी कर रंजन गोप को गिरफ्तार किया। उसके पास से आगजनी में प्रयुक्त किया गया मोटरसाईकिल जेएच 01बीके-0108 एवं पीएलएफआई का पर्चा बरामद हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध को स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि यह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य है। और एरिया कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के नेतृत्व में सांगा स्थित हकीम अंसारी के स्टोन क्रशर प्लांट में आगजनी की घटना में शामिल था। क्रशर के मालिक से दस लाख रूपये की लेवी की मांग की गई थी। जिसे नही देने पर क्रशर प्लांट में खड़े हाईवा वाहन ,लोडर एवं जेनरेटर में आग लगा दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त रंजन गोप का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है। पिठौरिया थाने में इसके विरूध कई अपराधिक मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *