कंटेनर में आग लगाने के मामले में पांच गिरफ्तार, हथियार बरामद

Spread the love
Navbharatlive Desk

रांची: मैैैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करमकोचा टोला के पास संड़क किराने खड़ा बीएसएनएल कम्पनी का फाइबर केबल बिछाने का काम कर रही कंटेनर को 29 मई की रात में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर जला दिया था। जिसमें एक मजदूर की जल जाने से मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पॉच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रवि मुंडा उर्फ प्रभात जी, महेश उरॉव, रूपेश पाहन उर्फ सुकरा उरॉव, दिनेश उरॉव और अनिश केरकेट्टा शामिल है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कंटेनर में आग लगाने एवं एक मजदूरी की मौत होने की घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी के निर्देशन में खलारी डीएसपी एवं खलारी थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामरी टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दुल्ली जंगल के पास से तीन अपराधियों रवि मुंडा उर्फ प्रभात जी,रूपेश पाहन उर्फ रूपेश मुंडा और महेश उराव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान आगजनी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया। वही इन लोगों ने पुलिस को बताया कि कंपनी के साइट पर जाकर मजदूरो को धमकी दिया। और ठिकेदार से दो लाख रूपये की रंगदारी की मांग किया था। ठिकेदार ने इन अपराधियों को पैसा नही दी। इसके प्रतिशोद्ध एवं दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में शामिल अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल,चार जिंदा गोली,एक देशी कटटा,पांच मोबाईल,दो लूटा हुआ मोबाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *