अपहृत व्यक्ति सकुशल बरामद, पांच गिरफ्तार

Spread the love

Nabbharat live Desk 

रांची: खरसीदाग ओपी पुलिस ने  विजय लाल उराव अपहृण कर पांच लाख फिरौती मांगने के मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में संजय कुमार महतो (38)वर्ष,सूरज कुमार स्वांसी(42)वर्ष, अभिराम महतो (40)वर्ष, अजय कुमार महतो (32) वर्ष, अर्पित शर्मा (20)शामिल है।

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि 27 नवबंर को धुर्वा निवासी मुन्दरी टोप्पो ने अपहृत विजय लाल उरॉव कि पत्नी ने खरसीदाग ओपी में अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहृण करने का लिखित केस दर्ज कराया था। ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय वन के नेतृत्व मे एक छामापारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सिठियों रिंग रोड़ के पास फिरौती के लिए आये पांच अपराधियों को धर-दबोचा। पकडे गये अपराधियों के पास ने पुलिस ने लोहे की रॉड,बांस का डंडा, रस्सी, एक कुल्हाड़ी और पांच मोबाइल बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि विजय लाल उरॉव को पैसा की लेन- देन के विवाद को लेकर अपहृण किया गया। वही पुलिस ने अपराधियों के निशानदेही पर अपहृत विजय लाल उरॉव को बुण्डू की जंगल से सकुशल बरामद कर लिया।

छापामारी टीम में डीएसपी मुख्यालय वन अमर कुमार पाण्डेय,खरसीदाग ओपी प्रभारी पुअनि भवेश कुमार, पुअनि नितीश कुमार, पुअनि शु्रका उरॉव, सअनि बिन्दु भूषण सहित खरसीदाग ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *